राजनांदगांव। CG NEWS : शहर के रेवाडीह वार्ड नंबर 22 की एक शासकीय जमीन को बेचने का आरोप स्थानीय पार्षद पर वार्ड के लोगों ने लगाया है और इसकी शिकायत करने बड़ी संख्या में लालबाग थाने पहुंचे। वहीं पार्षद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
राजनांदगांव शहर के वार्ड नंबर 22 रेवाडीह वार्ड में शासकीय भूमि को बेचने का मामला सामने आया है। बड़ी संख्या में वार्ड के लोगों ने लालबाग थाना पहुंचकर इस मामले की शिकायत करते हुए आवेदन पत्र सौंपा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड पार्षद गामेन्द्र नेताम और अन्य दो लोगों ने मिलकर शासकीय भूमि बेच दी है, जो खेल मैदान के लिए आरक्षित रखी गई थी।
लालबाग थाने पहुंचे ग्रामीणों ने शासकीय भूमि की रजिस्ट्री पेपर दिखाते हुए खसरा नंबर 242/9 कि सवा दो डिसमिल शासकीय भूमि को प्रदेश सरकार की योजना का हवाला देकर बेचने का आरोप लगाया है। वार्ड के लोगों ने कहा है कि शासकीय भूमि में कब्जा दिखाकर शासन के नियम के तहत फर्जी तरीके से भूमि बेची जा रही है और इस कार्य में पार्षद के साथ भूमाफिया भी सक्रिय हैं। उन्होंने इस मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है।