मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेंड्रा के राजीव चौक में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया । बता दे यह प्रतिमा लगभग ढाई लाख रुपए की लागत से स्थापित की गई है । पेंड्रा वासियों की चौक पर राजीव गांधी की प्रतिमा लगाने की माँग लम्बे समय से की जा रही थी।
read more : CG NEWS : CM भूपेश बघेल ने गौरेला- पेंड्रा-मरवाही ज़िलेवासियों को 45 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौग़ात
मुख्यमंत्री बघेल ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूर्व प्रधानमंत्री को सादर श्रधांजलि भी दी ।उन्होंने कहा कि राजीव जी की प्रतिमा स्थापित हो जाने से अब पेंड्रा के राजीव चौक का नाम सार्थक हुआ। स्व राजीव गांधी के देश के विकास में योगदान को लोग हमेशा याद रखेंगे और इस प्रतिमा से हमेशा देश सेवा के लिए प्रेरित होंगे।
रेला- पेंड्रा-मरवाही ज़िलेवासियों को लगभग 45 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौग़ात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौरेला- पेंड्रा-मरवाही ज़िलेवासियों को लगभग 45 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौग़ात दी
मुख्यमंत्री ने पेंड्रा प्रेस क्लब(press club ) परिसर में लगभग 17 करोड़ रुपए के 35 विकास कार्यों का लोकार्पण किया
बघेल ने यहीं 27 करोड़ 62 लाख रुपए से अधिक के 22 नए विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया
लोकार्पण – पाँच करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से अमेराटीकरा-भर्रीदांड- मटियादांड मार्ग पर सोन नदी पर बने नये पुल और पहुँच मार्ग का लोकार्पण किया
ज़िले में ठेंगादांड में दो करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से ऐनीकट लोकार्पण
तीन करोड़ 29 लाख रुपये से पेंड्रा और सेमरा में बने स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूलों का लोकार्पण
गौरेला में एक करोड़ पाँच लाख रुपए की लागत से बनी स्मृति वाटिका का भी लोकार्पण मुख्यमंत्री ने किया
इसके साथ ही अन्य ३० विकास कार्य भी लोकार्पित किए गए।