ट्रक ड्राइवरों (truck driver)के लिए अच्छी खबर है। 2025 से सभी ट्रक केबिन AC यानी एयर कंडीशंड होंगे। जी हां, 11-12 घंटे पसीने-पसीने होने वाले ट्रक डाइवरों को इससे काफी आराम मिलेगा। काफी समय से इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी। काम करने के मुश्किल हालात और सड़क पर लंबे समय तक चलते रहने को ड्राइवर (driver)की थकान और हादसों के लिए जिम्मेदार माना जाता रहा है। वैसे, Volvo जैसी ट्रक बनाने वाली वैश्विक कंपनियां पहले से एसी केबिन बना रही हैं।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की कि उन्होंने ट्रक ड्राइवरों के एसी केबिन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों का कहना है कि इंडस्ट्री को अपग्रेड करने के लिए 18 महीने का समय जरूरी है। सड़क परिवहन मंत्रालय ने 2016 में पहली बार यह प्रस्ताव आगे बढ़ाया था।गडकरी ने बताया, ‘हमारे देश में कुछ ड्राइवर 12 या 14 घंटे गाड़ी चलाते हैं जबकि दूसरे देशों में बस और ट्रक ड्राइवरों की ड्यूटी का समय निर्धारित है। हमारे ड्राइवर 43 से 47 डिग्री तापमान में गाड़ी चलाते हैं, ऐसे में हम ड्राइवरों की कंडीशन का अंदाजा लगा सकते हैं। मैं जब मंत्री बना उसी समय एसी केबिन शुरू करने का इच्छुक था लेकिन कुछ लोगों ने यह कहकर विरोध किया कि इससे खर्चा बढ़ेगा। आज (19 जून 2023) मैंने फाइल पर साइन कर दिया है।
आगे यह है सरकार की योजना
सरकार का इरादा एसी केबिनों को आवश्यक बनाने के अलावा ट्रक ड्राइवरों के लिए काम करने की परिस्थितियों में उल्लेखनीय वृद्धि करने के लिए अन्य उपायों को लागू करने का है। इनमें राजमार्गों के साथ उचित विश्राम क्षेत्रों, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता और पर्याप्त शौचालय सुविधाओं के प्रावधान शामिल हैं।