ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। CG NEWS : राजिम के जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम पंचायत कौन्दकेरा के पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों का गुस्सा उस वक्त फुट पड़ा जब गांव में तीन महिलाएं बाहर से आकर शिविर लगाकर लोगो को राशनकार्ड बनाने, श्रम कार्ड बनाने, पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने, श्रम विभाग अंतर्गत सिलाई मशीन व सायकल दिलाने के नाम पर ठगी कर 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक वसूल रही है, जबकि उनके पास किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज नही है, साथ ही शासन के द्वारा किसी भी प्रकार का ऐसा कोई योजना के नाम पर कही पर भी शिविर नही लगाया जा रहा है।
आपको बता दें कि ये तीनो महिलाएं अपने आप को केंद्र सरकार के अंतर्गत ग्रामीण विकास संस्था की कर्मचारी बता रही है साथ ही वे ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार का मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ के नाम पर पत्र भी दिखा रही हैं। पंचायत के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों को उन पर शक होने पर जब पूछताछ किया गया तब वे गोलमोल जवाब देने लगी, जिस पर ग्रामीणों ने तीनों महिलाओं को पंचायत भवन में बंधक बनाकर बिठा दिया। जानकारी मिलने पर श्रम विभाग के कर्मचारी व तहसीलदार पहुँच कर मामले की जांच कर राजिम थाना को सूचना दिये, जिसपर महिला पुलिस गांव पहुंचकर महिलाओं को सुरक्षा व जांच के दृष्टिकोण से राजिम थाना लेकर गयी है, आगे मामले की जांचकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।