रायपुर। CG Weather Update : भीषण गर्मी ने सभी लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। प्रदेश में मानसून की देरी से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में पारा लगभग 40 डिग्री के पार ही है। ऐसे में लोग अब मानसून का इंतजार कर रहे, और ऊपर की ओर देख रहे है। मौसम विभाग के अनुसार आज सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, दुर्ग और राजनांदगांव जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़, बालोद, बेमेतरा और कांकेर जिले येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें-CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ में गर्मी का सितम, लू से बचने करें ये उपाय
मौसम विभाग ने 24 घंटों के लिए 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी हवाओं के आने का सिलसिला जारी है। राजस्थान से गर्म हवाएं आ रही हैं। इसलिए लू के हालात बन रहे हैं। फिलहाल मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकुल परिस्थितियां बनी हुई है और 2 दिन के बाद छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हो सकती है।