IND VS BAN, Emerging Cup Final : इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम ने हॉन्गकॉन्ग में हुए विमेंस इमर्जिंग टीम एशिया कप के फाइनल मुकाबले में जीतकर इतिहास रच दिया है। इस फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश टीम को 31 रनों से हराया है।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs AUS WTC Final 2023 : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, 209 रनों से जीता ऑस्ट्रेलिया, गेंदबाजों ने की धारदार गेंदबाजी
फाइनल मैच में इंडिया-ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 127 रन बनाए थे, इसके जवाब में बांग्लादेश-ए टीम 19.2 ओवर में सिर्फ 96 रन बना पाई। भारत ने यह मुकाबला 31 रन से जीत लिया।
इंडिया की तरफ से दिनेश वृंदा ने सबसे अधिक 36 और कनिका आहूजा ने नाबाद 30 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर इंडिया-ए ने 127 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही थी।
IND VS BAN, Emerging Cup Final : श्रेयंका पाटिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
टीम इंडिया की जीत में स्पिन गेंदबाजों ने अहम योगदान दिया। ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल और बाएं हाथ की स्पिनर मन्नत कश्यप ने कमाल की गेंदबाजी की। श्रेयंका ने 4 जबकि मन्नत ने 3 विकेट लिए। श्रेयंका पाटिल प्लेयर ऑफ द सीरीज चुनी गईं। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 9 विकेट झटके।