रायपुर : International yoga day : नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आज सुबह अटल उद्यान, पचपेड़ी नाका रायपुर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर शाखा द्वारा योग दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 50 से अधिक विभिन्न विधाओं के चिकित्सक और नागरिक गण उपस्थित थे।
इस आयोजन में योग शिक्षक जितेश पटेल द्वारा विभिन्न योग एवं प्राणायाम की जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी गई I वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉ यूसुफ मेमन द्वारा बेहतरीन तरीके से सभी लोगों योग की जानकारी और उससे स्वास्थ्य पर होने वाले अनुकूल अनुकूल प्रभावों को विस्तार पूर्वक बताया गया I योग प्रशिक्षक जितेश पटेल द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। इसके उपरांत विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा योग के अनुकूल प्रभावों की जानकारी दी गई।
वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ जावेद अली और डॉ सतीश सूर्यवंशी द्वारा योग और उसके हृदय पर पढ़ने वाले प्रभावों की जानकारी दी गई। डॉ मनोज लाहोटी ने पेट एवं उदर रोगों पर योग के प्रभावों की जानकारी दी I बाल्को कैंसर हॉस्पिटल से डॉ भावना सिरोही द्वारा कैंसर के उपचार, बचाव और पुनरावृति में योग की महत्ता पर प्रभावशाली विचार रखा। वरिष्ठ हार्मोन रोग विशेषज्ञ डॉ तरुण मिश्रा और फिजीशियन डॉ श्याम शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ यूसुफ मेमन द्वारा किया गया।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता और सचिव डॉ दिग्विजय सिंह द्वारा योग प्रशिक्षकों जितेश पटेल और किरण पटेल का सम्मान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन रायपुर ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष डॉ विकास अग्रवाल द्वारा किया गया, उन्होंने सभी उपस्थित चिकित्सक सदस्यों संजीवनी कैंसर फाउंडेशन और सभी उपस्थित नागरिकों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। सभी सदस्यों द्वारा रामकृष्ण हॉस्पिटल के पीछे पचपेड़ी नाका में स्थित अटल उद्यान के रखरखाव में सभी समिति के सदस्यों, नागरिकों और कॉलोनी वासियों के प्रयत्न की प्रशंसा की गई। वॉलफोर्ट कॉलोनी वासियों का उद्यान के रखरखाव में योगदान प्रशंसनीय और उल्लेखनीय है। रायपुर शहर के नागरिकों के लिए यह सामाजिक योगदान एक उदाहरण है।