पत्थलगांव। पत्थलगांव के नगरीय क्षेत्र में नगरपंचायत की कार्यप्रणाली एवम ठेकेदार के मनमानी का नतीजा मोहल्लेवासी भुगत रहे है। अधूरे नाली एवम सीसी रोड निर्माण कर रोड किनारे मिट्टी या मुरुम नही पाटे जाने से मोहल्ले वासियों में रोष है। वही सूत्रो की माने तो ठेकेदार को लाभ पहुंचाने कार्य पूर्ण होने के पूर्व ही नगरपंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा अपने चहेते ठेकेदारों को पूर्ण राशि का भुगतान कर दिया जा रहा है। ऐसे में ठेकेदार कितने हावी है इसका अंदाजा स्वम् लगा सकते है।
read more : CG NEWS : छत्तीसगढ़ में अब अंगदान और ट्रांसप्लांट हुआ आसान, राज्य शासन ने दी अनुमति, 250 से ज्यादा लोगों को मिलेगी नई जिंदगी
नगर के बिलाईटाँगर वार्ड क्रमांक 9 मोहल्ले में सड़क एवम नाली बनना तो शुरू हुवा लेकिन फंड या फिर अन्य वजह से अब तक पूरी नहीं हो पाई है। अधूरा काम होने की वजह से लोग परेशान है। निर्माण का काम ठेकेदार ने महीने पहले ही अधूरा छोड़ दिया। अब लोगों के घरों के सामने यह कच्चा खुदा हुआ नाली बना हुआ है जो बरसात होते ही मुसीबत बनना तय है और नरकीय जीवन जीने में मजबूर रहेंगे।
धूरी निर्माण मोहल्ले वासियों की सहूलियत नही बल्कि समस्या पैदा
नगरपंचायत एवम ठेकेदारों की इस प्रकार के अधूरी निर्माण मोहल्ले वासियों की सहूलियत नही बल्कि समस्या पैदा कर दिया है। निर्माण कार्य से लोग खुश थे ही कि कुछ दिनो आधे निर्माण के उपरांत कार्य को बंद कर दिया गया। नाली के बारे में कहें तो इसका भी अधूरा निर्माण करा दिया गया है, मोहल्ले वासियों की माने तो गर्मी के समय मे ज्यादा दिक्कत तो नही थी पर अब बरसात के आने के पूर्व इसका निर्माण पूरा हो गया होता तो अच्छा रहता। नही तो बीमारी, बदबू,पानी का जमावड़ा एवम अन्य प्रकार के परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वही नगर के अन्य वार्डो में भी हालात कुछ ऐसे ही नजर आते है, वार्डवासी केवल आवेदन पे आवेदन देते नजर आते है पर सुनवाई शून्य रहती है। नगरपंचायत के कार्यप्रणाली को लेकर आमजन काफी ज्यादा परेशानी में रहने को विवश है।