प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अमेरिका पहुंच गए हैं. न्यूयॉर्क के जेकेएफ एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. पीएम 23 जून तक अमेरिका की महत्वपूर्ण यात्रा पर रहेंगे
बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के निमंत्रण पर पीएम अमेरिका पहुंचे हैं. पीएम के दौरे को लेकर यूएस के रणनीतिक संचार के एनएससी कोर्डिनेटर जॉन किर्बी ने कहा कि ये यात्रा हमारे दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों की पुष्टि करेगी और हमारी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाएगी. भारतीयों के साथ हम सुरक्षित और समृद्ध इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में विश्वास करते हैं, इसलिए हमारे रक्षा सहयोग को बेहतर बनाने की जरूरत है।
भारतीयों को करेंगे संबोधित
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 23 जून को ही पीएम मोदी के लिए लंच की मेजबानी करेंगे. पीएम इसी दिन वाशिंगटन के रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग एंड इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में भारतीय-प्रवासियों को संबोधित भी करेंगे. दो देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में पीएम 24 से 25 जून तक मिस्र की राजकीय यात्रा पर काहिरा जाएंगे
प्रमुख कंपनियों के सीईओ से मुलाकात
पीएम 23 जून कई प्रमुख कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे. इस दौरान पीएम टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क, नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री पॉल रोमर, कलाकार, वैज्ञानिक, शिक्षाविद और स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों से भी मिलेंगे. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी लेखक निकोलस नासिम तालिब और निवेशक रे डालियो से मुलाकात कर सकते हैं. जिन अन्य प्रमुख हस्तियों के पीएम से मिलने की संभावना है