नारायणपुर । धौड़ाई थाना क्षेत्र के कन्हारगांव खासपारा में पति ने पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. दंपती के बीच घरेलू बात को लेकर विवाद हुआ. इसके फौरन बाद पति ने गुस्से में आकर पत्नी पर क्रिकेट(cricket ) के बैट से जावनल हमला कर दिया. हमला करने के बाद पति ने घर में ही फंदा लगाकर जान दे दी.

read more : CG BREAKING : छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी में पदाधिकारियों की नियुक्ति का आदेश निरस्त, रवि घोष होंगे प्रशासन एवं संगठन प्रभारी महामंत्री  

घरेलू विवाद में परिवार हुआ खत्म : गुरुवार 11 बजे गोपाल मण्डावी निवासी कन्हारगांव और पत्नी यशोदा मण्डावी के बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था. इसके बाद पति गोपाल ने गुस्से में आकर पत्नी यशोदा के सिर पर क्रिकेट बल्ले से कई वार किए. इससे पत्नी यशोदा बुरी तरह से घायल हो गई. पत्नी पर जानलेवा हमला करने के बाद पति गोपाल ने अपने ही घर में फांसी (suicide )लगाकर अपनी जान दे दी ।