बलरामपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में अब मौसम का मिजाज बदल रहा है. कई जिलों में जमकर बारिश हुई. वहीं पहली बारिश में ही कई लोगों के घर भी उजड़ गए है. बलरामपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
बता दें कि जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के हरिगांवा ग्राम में 2 अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरी है। जिसकी चपेट में आने 6 ग्रामीण घायल हो गए. घटना के बाद आनन-फानन में घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया. अचानक मौसम खराब होने के बाद बारिश शुरु हो गई. बारिश से बचने सभी लोग पेड़ के नीचे सहारा लेकर खड़े थे. तभी आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण उसकी चपेट में आए गए।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अनिता व पांकुवर घटना स्थल पर ही मूर्छित पड़ गए, जिन्हें 108 के जरिए वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने अनिता को मृत घोषित कर दिया. इसी दौरान सड़क किनारे भी यही हाल हुआ, जिसमें निर्मला, शुरभी, केशकुमारी जामुन पेड़ के नीचे थे. तभी गाज गिरने से निर्मला व केशकुमारी गंभीर हो गए और शुरभी भी बिजली की चपेट में आ गई. घटना स्थल पर ही केशकुमारी ने दम तोड़ दिया।