गरियाबंद / कलेक्टर आकाश छिकारा ने मैनपुर विकासखंड के विभिन्न गांवों में पहुंचकर विकास कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने छिंदौला कुकरार मार्ग में बन रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय अवधि पर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिये। इसके उपरांत उन्होंने गौरघाट के ऑगनबाड़ी केन्द्र पहुंचकर गर्भवती माताओं एवं बच्चों से मुलाकात कर गर्भवती माताओं को दिये जा रहे गर्म भोजन की जानकारी ली। तथा बच्चों को दुलारते हुए उनसे बातचीत कर उनका नाम पूछा और उन्हें टॉफियां दी। कलेक्टर ने ऑगनबाड़ी में उपस्थिति पंजी एवं बच्चों एवं गर्भवती माताओं के लिए बनाये गये भोजन, दाल, सब्जी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों एवं गर्भवती माताओं का नियमित रूप से टीकाकरण करायें। ऑगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों को व्यवहारिक एवं नैतिक शिक्षा देने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री छिकारा ने तहसील कार्यालय मैनपुर पहुंचकर विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया। साथ संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को तहसील कार्यालय के प्रकरणों का निराकरण समय – सीमा पर करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक सेवा केन्द्र में विभिन्न कार्यो के लिए लिये जाने वाले निर्धारित शुल्क की राशि भी चश्पा करने को कहा। ग्राम पंचायत भाठीगढ़ के आदिवासी बालक आश्रम, गौठान, रीपा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन करने हेतु समुचित व्यवस्था करें। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में रोगियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए ओपीडी सेवाओं, भर्ती की सुविधा, प्रसव कक्ष, प्रयोगशाला, रोगी वार्ड एवं प्रसव कक्ष स्टोर रूम, टीकाकरण कक्ष, दंत विभाग, दवा की उपलब्धता आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त की।
उन्होंने अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता, टीकाकरण, एएनसी रजिस्ट्रेशन, गर्भवती महिलाओं की जानकारी लेते हुए संस्थागत प्रसव व होम डिलीवरी के संबंध में चिकित्सकों से चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने मरीजो को दी जाने वाली दवाइयों का वितरण समय-समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों और स्वास्थ्य सुविधाओं को देखकर मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर स्वास्थ्य केन्द्र में मिल रही भोजन एवं चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही फार्मासिस्ट से दवाओं की जानकारी भी ली। इस दौरान मरीजों और उनके परिजनों ने बताया कि उन्हंे अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी तरह से उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अविनाश भोई, एस.डी.एम हितेश पिस्दा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।