पिछले दिनों कई कंपनियां अपने आईपीओ लेकर बाजार में आई हैं। इसमें निवेश करने वालों को बंपर मुनाफा हुआ। वहीं कुछ आईपीओ में निवेशकों को नुकसान भी उठाना पड़ा। अब जल्द ही एक और कंपनी का आईपीओ बाजार में खुलने जा रहा है। यह आईपीओ आइडियाफोर्ज टेक (IdeaForge Tech IPO) का है। यह अब लिस्ट होने की प्रक्रिया में है। Ideaforge Technologies का आईपीओ 26 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।
प्री-IPO प्लेसमेंट भी एक तरह से इनवेस्टमेंट राउंड ही होता है, लेकिन ये प्राइवेट इनवेस्टमेंट का आखिरी राउंड होता है। इसके बाद कंपनी का IPO आता है और कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट हो जाती है। आइडिया फोर्ज की सक्सेस की कहानी अपने आप में बड़ी इंस्पायरिंग है। आईआईटी के प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू हुआ आइडिया फोर्ज, आज भारत के सफल स्टार्टअप्स में शामिल हो चुका है।
भारत की सबसे बड़ी ड्रोन निर्माण कंपनी IdeaForge Technology
कंपनी ने इस साल फरवरी की शुरुआत में बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज जमा किए थे। कंपनी को पिछले महीने ही इसके लिए मंजूरी मिल गई थी। बता दें कि भारत की सबसे बड़ी ड्रोन निर्माण कंपनी IdeaForge Technology ने प्री-आईपीओ राउंड में लगभग 60 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
DRDO और स्टेट पुलिस के लिए ड्रोन्स बनाने के प्रोजेक्ट्स हैं
आइडिया फोर्ज डुअल यूज़ यानी सिक्योरिटी और सिविल दोनों तरह के इस्तेमाल के लिए ड्रोन्स बनाती है। कंपनी के पास आर्मी, DRDO और स्टेट पुलिस के लिए ड्रोन्स बनाने के प्रोजेक्ट्स हैं। साल 2021 में कंपनी ने आर्मी के साथ 20 मिलियन डॉलर यानी लगभग 160 करोड़ रुपये की डील की थी।