नारायणपुर : Narayanpur News : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वन विभाग के रेस्टहाऊस मे अधिकारियो के मनमानी पर सवाल उठाते हुये कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर वनपरिक्षेत्र अधिकारी को रेस्टहाऊस खाली कराने की मांग रखी है। इसके साथ ही आरोप लगाते हुये कहा कि डीएफओ के चहेते वनपरिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम सोनपुर विजयंत तिवारी रेस्टहाऊस मे अनाधिकृत रूप से 6 माह से रूम कब्जा कर रखा है और जब भी कोई जनप्रतिनिधि रूम मांगने की कोशिश किया तो वनपरिक्षेत्र अधिकारी के कब्जे की बात सामने आई।
वहीं बारबार एक ही उत्तर मिलने से विभाग से पता लगाने पर विभाग के कर्मचारी गोलमल जवाब देते रहे, इससे पता चलता है वनपरिक्षेत्र अधिकारी का पहुंच ऊपर तक है व यहां अपनी पहुंच का गलत उपयोग कर रहा है। डीएफओ से सवाल करने पर जवाब मिलता है कि वनपरिक्षेत्र अधिकारी तिवारी के नाम सरकारी मकान आरक्षित है, मगर विभाग के सरकारी मकान मे इतनी लग्जरी सुविधा नही होने के कारण रेस्टहाऊस मे जमे हुये है, जो इनकी वीवीआईपी होने का अंदाजा लगाया जा सकता है। साथ ही विभाग की घोर लापरवाही दिखाती है कि नियमो का कोई मायने नही रखता है।
रामलाल दुग्गा ने वनपरिक्षेत्र अधिकारी के लिये अनाधिकृत रूप से रेस्टहाऊस आरक्षित करने पर विभाग को विजयंत तिवारी से प्रतिदिन का रेस्टहाऊस चार्ज वसूली कर सरकारी खजाने मे जमा करने की बात रखी है, अगर समय पर रेस्टहाऊस खाली नही करने व प्रतिदिन की रेस्टहाऊस चार्ज जमा नही करने की स्थिति मे आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर वनमंडल कार्यालय नारायणपुर का घेराव करेगी।