पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को योग दिवस कार्यक्रम के बाद वाशिंगटन पहुंचे। यहां उन्हें अमेरिकी सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद एयरपोर्ट पर भारत और अमेरिका के राष्ट्रगान बजाए गए। पीएम मोदी का भारतीय समुदाय ने स्वागत किया।
Read more : PM Modi US Visit: न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम मोदी, आज UN के योग दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल
वाशिंगटन पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की। साथ में जिल बाइडन भी मौजूद थीं। इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों नेताओं के साथ बातचीत की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्राइवेट डिनर की मेजबानी की
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्राइवेट डिनर की मेजबानी की। जिसमें पास्ता और आइसक्रीम के साथ राष्ट्रपति के कुछ पसंदीदा व्यंजन शामिल थे। पीएम मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी डिनर ( dinner )में शामिल हुए।