नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार संस्थान की ओर से 50 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पद के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून तय की गई है.
उम्र सीमा(age limit )
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है. जबकि आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु-सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
अभ्यर्थियों का चयन यूपीएससी द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा (ईएस) परीक्षा (सिविल), 2022 में अंतिम मेरिट (लिखित परीक्षा और पर्सनैलिटी टेस्ट) के आधार पर किया जाएगा.
इतनी मिलेगी सैलरी(salary )
इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 15,600 रुपये से लेकर 39,100 रुपये प्रतिमाह तक का वेतन दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन(how to apply )
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- http://www.nhai.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर वैकेंसी टैब पर क्लिक करें
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार उप प्रबंधक (तकनीकी) ऑनलाइन आवेदन के के लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरें.
- स्टेप 4: इसके बाद अभ्यर्थी होम पेज पर लिंक पर फोटोग्राफ / हस्ताक्षर / प्रमाण पत्र सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को चेक करें.
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 7: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.