Skin Care Tips : महिलाएं त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए कई महंगे प्रोडक्ट्स और स्किन ट्रीटमेंट की मदद लेती हैं। स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए डी-टैन का बहुत बड़ा रोल होता है। क्योंकि चेहरे को डी टेन करने से त्वचा की सबसे ऊपर वाली प्रदूषण से बनी लेयर पील हो जाती है।
स्किन को डी टेन करने के लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकती हैं। दही को डी-टैन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
इन्हें भी पढ़ें : Skin Care Tips: चेहरे के दाग धब्बो से है परेशान तो घर पर बनाये ये आसान कॉफ़ी का पेस्ट, स्किन करेगी ग्लो
दही और बेसन (curd and gram flour)
दही और बेसन त्वचा को नमी देने का काम करती है। घर पर चेहरे को डी-टैन करने के लिए इन दोनों इंग्रेडिएंट्स का मिश्रण बना कर चेहरे पर लगा सकती हैं, करीब 20 मिनट के बाद चेहरे को धों लें।इसका इस्तेमाल हफ्ते में करीब 2 से 3 बार तक करने पर आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा।
दही और गुलाब जल (Yogurt and Rose Water)
घर पर ही डी-टैन कर स्किन ब्राइटनिंग करने के लिए दही और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए दही में 2 से 4 चम्मच गुलाब जल को दही में मिलाना होगा और फेस पैक की तरह इसे चेहरे पर लगा देना होगा। करीब 20 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें और पाएं टेन फ्री और ग्लोइंग चेहरा।
दही और कॉफी (yogurt and coffee)
कॉफी का इस्तेमाल स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए किया जाता है। इसमें मौजूद पार्टिकल्स चेहरे पर मौजूद पोर्स को साफ करने में मदद करते हैं और स्क्रब के जरिए चेहरे को प्रदूषण फ्री बनाते हैं। इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं। करीब 5 मिनट तक हल्के हाथों से स्क्रब करने के बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें।