Vivo Y36 : स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने नई सीरीज वीवो वाई-36 (Vivo Y36) को भारतीय बाजार में उतारा है. कंपनी ने बताया है कि 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे, 5000 एमएएच की बैटरी है. वीवो वाई-36 के 8 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. यह फ्लिपकार्ट, विवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीद सकते है.

READ MORE : Vivo Y100A 5G : सुनहरा मौका : इन दो तगड़े स्मार्टफोन की कीमत में कटौती, जल्द ही खरीद लें

Vivo Y36 : दो कलर में खरीद सकेंगे 

  • नया स्मार्टफोन दो कलर- वाइब्रेंट गोल्ड और मेट्योर ब्लैक में आता है. पीछे की तरफ, डिवाइस के कैमरा मॉड्यूल के लिए ‘डायनामिक डुअल रिंग’ डिजाइन है,
  • इसमें सुरक्षा के लिए एक साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा है. सामने की तरफ,
  • नए फोन में 6.64-इंच की हाई क्वालिटी डिस्प्ले है जो लाइव कलर प्रदान करता है और एक शानदार अनुभव कराता है.

तेज धूप में भी लकर सकते है Vivo Y36 का इस्तेमाल इसमें (Vivo Y36) 90Hz का रिफ्रेश रेट है, 240Hz टच सैंपलिंग और 16.7 मिलियन रंगों के साथ इसकी स्क्रीन शानदार अनुभव देती है. वाई-36 सूरज की रोशनी में पढ़ने योग्य डिस्प्ले है, इसमें 50MP पोट्र्रेट कैमरा के साथ 2MP कैमरा है. साथ ही, इसमें) ऑरा स्क्रीन लाइट के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा है. विवो 36 भी स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है, एक 6 एनएम चिपसेट जो 2.4 गीगाहट्र्ज तक चलता है.