
Vivo Y36 : स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने नई सीरीज वीवो वाई-36 (Vivo Y36) को भारतीय बाजार में उतारा है. कंपनी ने बताया है कि 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे, 5000 एमएएच की बैटरी है. वीवो वाई-36 के 8 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. यह फ्लिपकार्ट, विवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीद सकते है.

READ MORE : Vivo Y100A 5G : सुनहरा मौका : इन दो तगड़े स्मार्टफोन की कीमत में कटौती, जल्द ही खरीद लें
