राजनांदगांव। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज 23 जोड़ों का सामूहिक विवाह छत्तीसगढ़ शासन की योजना के तहत शहर के सतनाम भवन में संपन्न कराया गया। इस दौरान नवविवाहित जोड़े को गृहस्थ जीवन की सामग्री और चेक वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत राजनांदगांव शहर के सतनाम भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 23 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। पुरे विधि-विधान से मंत्र उपचार पश्चात 23 जोड़ों का विवाह संपन्न होने पर छत्तीसगढ़ शासन की योजना के तहत नवविवाहित जोड़े को गृहस्थ जीवन की सामग्री और 21 हजार रूपये का चेक वितरण किया गया। सामूहिक विवाह के आयोजन को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी गुरप्रीत कौर का कहना है कि सामूहिक विवाह के अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत मिलने वाली 25 हजार रूपये की राशि बढ़ाकर 50,000 रुपए कर दी गई है। इसमें 15 हजार रूपये की उपहार सामग्री और सिंगार सामग्री दी जा रही है। वहीं 21 हजार रूपये का चेक दिया गया है।
खर्चीली शादियों को रोकने और दहेज की कुप्रथा समाप्त करने के उद्देश्य से निर्धन परिवारों की सहायता हेतु मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जाता है। इस योजना के तहत आज 23 जोड़ों का विवाह राजनांदगांव शहर में संपन्न हुआ है, जिसमें 19 जोड़ों का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार और चार जोड़ों का बौद्ध रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया। इस विवाह के आयोजन में तहसीलदार, अधिकारी एवं कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में महिला समूह की महिलाएं शामिल रही।