Jio Phone 5G : रिलायंस जियो के बहुप्रतीक्षित 5जी स्मार्टफोन जियो फोन 5जी (Jio Phone 5G) की इमेज लीक हो गई है. यह फोन इस साल दिवाली में लॉन्च हो सकती है. लीक हुए फोटो में फोन के रीयर और बैक पैनल को देखा जा सकता है. वहीँ फ़ोन के मेन फीचर्स की जानकारी भी सामने आई है है.

इन्हें भी पढ़ें : Jio का धांसू प्लान! 75 रुपये में 28 दिन तक 2.5GB डेटा और इतना कुछ

Jio Phone 5G : प्रोसेसर और कैमरा (Processor and camera)यह फोन इस साल दिवाली या नए साल के बीच कभी भी मार्केट में आ सकता है. फोन (Jio Phone 5G) में Unisoc 5G या MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर लगा हो सकता है.

Jio Phone 5G: फीचर्स

  • Jio Phone 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकती है.
  • स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ SoC चिपसेट से लैस हो सकता है जिसमें 4GB रैम और कम से कम 32GB स्टोरेज मिल सकता है.
  • इसके Syntiant NDP115 ऑलवेज-ऑन AI प्रोसेसर लैस होने की उम्मीद है.
  • फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरीमिल सकती है.
  • सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है.
  • Jio Phone 5G पर कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हो सकते हैं.
Jio Phone 5G : कीमत 

इस जियो फोन 5जी की कीमत करीब 10 हजार रुपये हो सकती है.