Opposition Meeting: बीजेपी के खिलाफ लोकसभा चुनाव में एकजुट होने की कोशिशों में लगे विपक्षी दलों की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar)ने शुक्रवार (23 जून) को पटना में बुलाई है। इसी बीच खबर आ रही कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)केंद्र के अध्यादेश का मामला मीटिंग में उठाएंगे। लेकिन एक दल ने इस पर पलटवार कर दिया।

दरअसल, केंद्र सरकार ने मई में एक अध्यादेश जारी किया था। यह अध्यादेश कहता है कि दिल्ली में अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति में आखिरी फैसला उपराज्यपाल का होगा। आम आदमी पार्टी इसका पुरजोर विरोध कर रही है। इसी सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, स्टालिन, सीताराम येचुरी जैसे नेताओं से पिछले दिनों मुलाकात कर समर्थन मांग चुके हैं।

शुक्रवार को जब पटना में इस बैठक के लिए अलग-अलग दलों के नेता जुटे तो चर्चा शुरू हुई। सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल ने इस बैठक में कहा कि केंद्र के लाए अध्यादेश का हम विरोध कर रहे हैं और बाकी दलों को इस मुद्दे पर हमारा समर्थन करना चाहिए। जैसे ही केजरीवाल ने यह बात कही, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एतराज जताया। उन्होंने कहा कि जब कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था, तब तो आपकी पार्टी ने हमारा समर्थन नहीं किया था और संसद में सरकार का साथ दिया था।

2019 में हटाया गया था अनुच्छेद 370
केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 370 को हटाने का फैसला किया था। तब कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसे दलों ने इसका विरोध किया था। वहीं, आम आदमी पार्टी, बसपा, अन्नाद्रमुक, वाईएसआर कांग्रेस जैसे 10 से ज्यादा अलग-अलग दलों ने केंद्र सरकार का समर्थन किया था।

केजरीवाल ने ट्वीट किया था, कांग्रेस ने साधा था निशाना
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 5 अगस्त 2019 को ट्वीट कर केंद्र के फैसले को सही बताया था और कहा था कि उम्मीद है कि इससे राज्य में शांति आएगी और विकास होगा। केजरीवाल के इस बयान पर कांग्रेस नेता अजय माकन ने पलटवार कर कहा था- AAP तो ऐसे ना थे।