
Raigarh News : कांग्रेस भवन रायगढ़ में आज स्वर्गीय संजय गांधी (Late Sanjay Gandhi)की पुण्यतिथि मनाई गई। जहां सभी कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि देकर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया व एकजुटता का आहवान किया गया। जिससे संगठन को और अधिक मजबूत बनाया जा सके। स्व.संजय गांधी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उपस्थित कांग्रेसजनों को शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला (Anil Shukla)ने बताया कि युवा हृदय सम्राट के नाम से विभूषित स्व. संजय गांधी ने अपने अल्प कार्यकाल में इंदिरा गांधी (Indira Gandhi)के बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अलावा अपने सूत्र स्थापित किए व उन्होंने युवाओं को नई दिशा भी दी इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव,नारायण घोरे ,विकास ठेठवार ,मदन महन्त शेख ताजिम(Madan Mahant Sheikh Tajim), व अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।

