Sarangarh Bilaigarh News : सारंगढ़ बिलाईगढ़ (Sarangarh Bilaigarh)जिला बनने के बाद अपराधो में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। चोरी डैकती मर्डर (Murder)जुआ सट्टा जैसे अपराध बढते ही जा रहे है। वहीं बुधवार (Wednesday)को भटगांव नगर पंचायत (Bhatgaon Nagar Panchayat)के वार्ड क्रमांक 03 से जो घटना निकल कर सामने आई है। उसने पूरे जिले को चौंका दिया है।

दरसल व्यपारी शोभित नामदेव ने भटगांव थाना में सूचना दी की उसके घर में बुधवार के तड़के सुबह चोर ने धावा बोलते हुए घर से 15लाख नगदी सहित पांच लाख के सोने चांदी पर हाथ साफ कर दिया है। पुलिस ने भी मामले के गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल पर पहुंच कर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के मदद से जांच शुरू कर दिया। आस पास के लोगो को भी लगा अब तो चोर का बचना मुश्किल है। लेकिन किसको पता था चोरी का मामला कुछ ही मिनटों में एक बड़ा रूप ले लेगा। चोरी की जांच कर रही पुलिस को एक बैड के नीचे चार काले बैग नजर आए। पुलिस ने सोचा बैग में कपड़े या कोई अन्य घरेलू समान होगा। लेकिन जब पुलिस ने बैग को खोल कर देखा तो पुलिस के होश उड़ गए। दरसल बैग में पांच सौ दो सौ और सौ के नोट भरे पड़े थे। इतने बड़े संख्या में नोटों को देख कर पुलिस को भी समझ नही आया की आखिर ये इतने बड़े संख्या में पैसा यहां कैसे है। पुलिस ने तुरंत घटना की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक को दी। जिसके बाद सारंगढ़ बिलाईगढ़ और सरसिंवा के बैंको से नोट गिनने के मशीने मंगाई गई और घंटो तक पैसो की गिनती चलती रही। पुलिस ने व्यपारी शोभित नामदेव के घर से कुल दो करोड़ 76 हजार चार सौ रूपये नगद बरामद किए। और पैसे को आई. टी विभाग को सौंपने की तैयारी कर रही है। फिलहाल एक छोटे से व्यापारी के घर से इतने भारी मात्रा में पैसों का जप्त होना पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। और लोग इसे काले धन से जोड़ कर देख रहे हैं,वही व्यपारी शोभित नामदेव भी पैसो को लेकर कुछ संतोषजनक जवाब पुलिस को नही दे पा रहा है।