स्वास्थ्य विभाग(health minister ) के अंतर्गत नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास छत्तीसगढ़ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर(golden chance ) है। क्योंकि अभी हाल ही विभाग द्वारा 358 विभिन्न पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक और अर्हताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है।

read more: RAIPUR NEWS : श्री सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज के 137 वे जन्मोत्सव पर निकाली गई श्री टेऊँराम संक्रितन यात्रा, 225 ब्राह्मणों को कराया गया भोजन 

इन पदों पर भर्ती (post fullfill )

क्लिनिक्ल इंस्ट्रक्टर / ट्यूटर

सीनियर नर्सिंग ऑफिसर

सीनियर हिंदी ऑफिसर

डाइटीशियन

लाइब्रेरियन ग्रेड – III

थेरेपिस्ट

स्टोर कीपर

टेक्नीकल ऑफिसर

फार्मासिस्ट ग्रेड – II

जूनियर मेडिकल रेकार्ड ऑफिसर

जूनियर स्केल स्टेनों

अटेंडेंट्स

इलेक्ट्रिशियन

हाल अटेंडेंट्स

मैकेनिक

स्टोर कीपर

वायरमैन

हॉस्पिटल अटेंडेंट ग्रेड III

स्वास्थ्य विभाग(health department ) के अंतर्गत विभिन्न पदों में भर्ती हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी

स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों में भर्ती हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 20 जून 2023 से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। यदि आप आवेदन कर रहे है तो कृपया आवेदन करने से पहले आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , वेतनमान , शुल्क भुगतान , शैक्षणिक अर्हता , आयु सीमा सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। सभी जानकारी के लिए कृपया अंत तक अवश्य पढ़ें।

आवेदन तिथियां -(dates)

अधिसूचना दिनांक – 17 जून 2023

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 20 जून 2023

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 19 जुलाई 2023 तक।

आवेदन शुल्क – स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत उक्त पदों  करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

सामान्य वर्ग – 1000 रु.

अनु. जाति – 100 रु.

अनु. जनजाति – 100 रु.

अन्य पिछड़ा वर्ग – 1000 रु.

निर्धारित आयु सीमा – आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता रहेगी।

आवेदन प्रक्रिया(selection  – उक्त पदों में आवेदन ऑनलाइन किया जा सकेगा। आवेदन के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन को देखें।