जशपुर। जिले में हाथियों का उत्पात जारी है. ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी पहुंचकर भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

REad more : JASHPUR NEWS: नगरपंचायत की निष्क्रियता एवम ठेकेदार के मनमानी का नतीजा भुगत रहे वार्डवासी, ठेकेदारों पर अधिकारी मेहरबान

जानकारी के मुताबिक, पत्थलगांव और कांसाबेल क्षेत्र में दल से बिछड़ा उग्र हाथी का तीन दिनों से उत्पात जारी है. हाथी ने टांगर गांव सहित 4 गांव में 6 घर तोड़ दिया है. हाथी के उत्पात से लोगों में भय का माहौल है. इस बीच वन विभाग की दो टीम गांव पहुंच कर ग्रामीणों को सतर्क कर रही है. उग्र हाथी रिहायशी इलाकों में ही विचरण कर रहा है।