110 साल पहले डूबे टाइटैनिक जहाज को देखने गए लापता पांच पर्यटकों की मौत की खबर सामने आई है. बता दें कि पनडुब्बी समेत पांच लोग रविवार से ही गायब थे. इनको तलाशने के लिए उत्तरी अटलांटिक महासागर में सर्च अभियान चलाया गया. लेकिन अब इस पनडुब्बी में सवार पांचों लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है.
read more: NATIONAL NEWS : अतिरिक्त उप-कलेक्टर के मकानों पर छापा, 2.25 करोड़ रुपये नकद बरामद, देखें वीडियो…
रिपोर्ट के मुताबिक पांच लोगों समेत लापता पनडुब्बी को तलाशने के लिए उत्तरी अटलांटिक महासागर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. उस दौरान एक्सपर्ट्स ने जानकारी दी थी कि पनडुब्बी में सिर्फ चार दिन का ही ऑक्सीजन है. हालांकि सर्च टीम को टाइटैनिक के पास ही इस पनडुब्बी का मलबा मिला. यूएस कोस्ट गार्ड ने गुरुवार को बताया कि टाइटैनिक के सदियों पुराने मलबे को देखने के लिए पांच लोगों को ले जा रही पनडुब्बी में भयावह विस्फोट हो गया था, जिसके बाद उसका मलबा मिला है. वहीं बिस्फोट के बाद इसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई.
मलबे की जांच में जुटी एक्सपर्ट की टीम(team)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूएस कोस्ट गार्ड रियर एडमिरल जॉन माउगर ने बताया कि एक कनाडाई जहाज में तैनात रोबोटिक डाइविंग वाहन ने गुरुवार सुबह टाइटैनिक से लगभग 1,600 फीट (488 मीटर) दूर, सतह से 2 1/2 मील (4 किमी) नीचे समुद्र तल पर टाइटन पनडुब्बी के एक मलबे की खोज की. वहीं पनडुब्बी का मलबा मिलने के बाद एक्सपर्ट्स की टीम इसकी जांच में जुट गई है.