दुर्ग। CG ACCIDENT NEWS : जिले में केरोसिन से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर नाली में जा घुसा। टैंकर के पलटने से वाहन में भरा तेल गिरने लगा। यह देख मोहल्ले के लोग डिब्बा, गैलन, और बाल्टी लेकर पहुंच गए। वो लोग टैंकर से गिर रहे मिट्टी तेल को भर-भरकर अपने घर ले जाने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों को रोका।
मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शहर के केजू राइस मिल बजरंग नगर से गुजर रहा केरोसिन भरा टैंकर अचानक नाली में घुसने से पलट गया। वाहन के पलटने से आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और देखते ही देखते तेल लूटने की होड़ मच गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद लोगों को टैंकर से दूर किया। किसी प्रकार का कोई हादसा या आग न लगे इसे देखते हुए पुलिस ने टैंकर के चारों तरफ एक सुरक्षा घेरा बनाया और लोगों को उससे दूर रखा। बाद में टैंकर को किसी तरह नाली से बाहर निकाला गया।