कोरबा। CG ACCIDENT NEWS : जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम सेन्द्रीपाली में दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक बाईक चालक की मौत हो गई। करतला थाना क्षेत्र का मामला।
मिली जानकारी के अनुसार नोनबिर्रा से लगे सेन्द्रीपाली में आज सुबह ग्राम का ही एक व्यक्ति ताराचंद अग्रवाल पूजा-अर्चना करने के लिए फूल तोड़ने के कार्य से घर से निकला था लौटते वक्त अचानक उसके ऊपर 11केवी लाईन संचालित होने वाली तार टूट कर गिर गई। तार उसके बाईक में वहा गिरी जहा जमीन गीली थी जीसक कारण करंट का प्रवाह जमीन के साथ उसके बाईक और शरीर पर हो गया। जिसमें बाईक जलने लगी और हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से उस व्यक्ति की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गयी।
ग्रामीणों ने इस घटना के लिए बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव पंचनामा में जुट गई।
इस घटना से ग्रामीणों मे विद्युत विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कई बार तार के लटके होने की सूचना विभाग को दी गई थी लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया और अंततः एक व्यक्ति की जान चली गई. ग्रामीणों ने इस दिल दहला देने वाले काण्ड के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की हैं।