सूरजपुर। CG NEWS : जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहाँ स्टेरिंग फेल होने से रफ्तार में चल रही ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ट्रक ने 5 खड़ी बाइक को जोरदार ठोकर मार दी और ठोकर मारते हुए होटल में जा घुसा। राहत की बात है कि इस घटना से किसी व्यक्ति को चोट नहीं आयी है। घटना विश्रामपुर थाना से थोड़ी दूर सत पता की है।

 

CG NEWS : स्टेरिंग फेल होने से 5 खड़ी बाइक को ठोकते हुए होटल में जा घुसी ट्रक