कोरबा। CG NEWS : मौसम का मिजाज बदलते ही लगातार सांप निकलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही सभी स्कूल प्रबंधन को भी बच्चों के विशेष ध्यान रखने की जरुरत है। शहर के न्यू ऐरा स्कूल, रामपुर में शनिवार को स्कूल के अंदर एक जहरीला नाग दिखा। जिसको देखते ही स्कूल प्रबंधन हरकत में आया और किसी अप्रिय घटना न घटे, जिसके लिए बिना देरी किए वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद सारथी बिना देरी किए स्कूल पहुंचे और बड़ी सावधानी से जहरीले सांप कोबरा का रेस्क्यू किया। वहीं रापाखर्रा गांव के एक घर में दुर्लभ दिखने वाली नागिन किचन में दिखाई दी। जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने इसका रेस्क्यू किया और गांव वालों को समझाया कि यह साप बहुत ही दुर्लभ हैं। जिसे इंग्लिश में Common Trinket snake और जिसे हिंदी में वन सुंदरी के नाम से जाना जाता हैं।