नीरज गुप्ता / रायपुर। CG BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है, प्रदेश के कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल का आज लाभांडी के पास सड़क हादसे में निधन हो गया। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर एक वीडियो भी बनाया था। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
![youtuber devraj patel made comedy video with cm bhupesh baghel in raipur, chhattisgarh cm laughed : कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल ने छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल के साथ बनाए वीडियो](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-87234814,imgsize-51696/pic.jpg)
देवराज पटेल अपने दोस्त के साथ कही जा रहे थे तभी रायपुर के लाभांडीह के पास उनकी बाइक को पीछे से अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया। बाइक देवराज का दोस्त चला रहा था। इस हादसे में पीछे बैठे देवराज की मौत हो गई वहीं उसके दोस्त को चोट आई है।
देवराज के शव की तस्वीर
“दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए.
इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है.
ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति: pic.twitter.com/6kRMQ94o4v
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 26, 2023
बता दें कुछ दिनों पहले ही देवराज पटेल ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान एक वीडियो भी बनाया था, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में देवराज कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं, एक मैं और एक मोर काका। इसके बाद सीएम अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे। वहीं देवराज ने फेमस यूट्यूबर और एक्टर भुवन बाम के साथ ढिंढोरा नाम के वेब सीरीज में नजर आये थे। जिसे लोगों ने खूब सराहा था।