भारत निर्वाचन आयोग समस्त निर्वाचनों में समाज के प्रत्येक वर्ग के मतदाताओं की शत्-प्रतिशत भागीदारी के लिए दृढ़ संकल्पित है। जिले में माह मई 2023 में नवविवाहिता वधु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया और महिला मतदाताओं को प्रेरित किया गया। इसी कड़ी में जून 2023 के अंतिम सप्ताह में मतदान केन्द्र स्तर पर वृद्धजन का सम्मान समारोह आयोजित किया जाना है।
read more : CG JOB ALERT : खुला नौकरी का पिटारा: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 550 पदों पर की जाएगी भर्ती, पढ़े डिटेल्स
वृद्धजन सम्मान समारोह आयोजन के मुख्य उद्देश्य मतदान केन्द्र स्तर पर समस्त 80$ मतदाता का सत्यापन करना, किसी कारणवश 80$ मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं तो ऐसे 80$ नागरिक को चिन्हित कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की कार्यवाही करना, 80$ मतदाता को मतदान हेतु वैकल्पिक पोस्टल बैलेट की सुविधा से अवगत कराना तथा निर्वाचन प्रक्रिया में वृद्धजन की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करना है।
प्रपत्र-एक में पालन प्रतिवेदन 3 जुलाई तक कार्यालय
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु हेमनानी ने बताया कि उपरोक्तानुसार कार्यक्रम संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर की उपस्थिति एवं निर्देशन में संपादन किया जाना है। उन्होंने इस सम्बन्ध में सभी अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को संदर्भित पत्र में दर्शित 10 बिंदुओं में बिन्दुवार कार्यवाही करने सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैं। साथ ही बी.एल.ओ. कार्यक्रम के उच्च गुणवत्ता वाले फोटोग्राफ, अन्य दस्तावेज और मतदान केन्द्रवार प्रपत्र-एक में पालन प्रतिवेदन 3 जुलाई तक कार्यालय को अनिवार्यतः प्रेषित करने कहा है।