
Delhi : नई दिल्ली (New Delhi)से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद है। बदमाशों ने प्रगति मैदान टनल (Pragati Maidan Tunnel)में कारोबारी से दो लाख रुपए लूट लिए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दरअसल बीते 24 जून को प्रगति मैदान सुरंग के अंदर अज्ञात हमलावरों के एक समूह ने एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से बंदूक (gun)की नोक पर 1.5 से 2 लाख रुपये की नकदी लूट ली थी। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

पूरा मामला
नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त प्रवण तायल ने बताया कि पटेल सजन कुमार चांदनी चौक स्थित ओमिया एंटरप्राइजेज में बतौर डिलेवरी एजेंट नौकरी करता है। वह शनिवार शाम को अपने दोस्त जिगर पटेल के साथ दो लाख रुपये लेकर गुरुग्राम देने जा रहा था। जब वह रिंग रोड से प्रगति मैदान टनल में घुसकर कुछ दूर चले तो दो बाइकों पर आए चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर कैब जबरदस्ती रोक ली। इसके बाद बदमाश नकदी से भरा बैग लूटकर ले गए। तिलक मार्ग थाना पुलिस ने पटेल सजन कुमार की शिकायत पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। रविवार शाम तक बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा था।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने मांगा एलजी का इस्तीफा
अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को लेकर एलजी का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि अगर आप दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकते हैं तो जिम्मा हमें दें। हम आपको दिखाएंगे कि दिल्ली की सुरक्षा कैसे की जाती है।

