गरियाबंद-रायपुर सड़क मार्ग पर एक पहुत ही खूबसूरत बरसाती झरना है, जिसे स्थानीय लोग चिंगरा पगार के नाम से जानते हैं। कचना धुरवा तथा बारुका जंगल के बीचोबीच पहाड़ों को चीरता यह झरना करीब 110 फीट की ऊंचाई से गिरती हुई दार्शनिकों का मन लुभाती है।
Contents
गरियाबंद-रायपुर सड़क मार्ग पर एक पहुत ही खूबसूरत बरसाती झरना है, जिसे स्थानीय लोग चिंगरा पगार के नाम से जानते हैं। कचना धुरवा तथा बारुका जंगल के बीचोबीच पहाड़ों को चीरता यह झरना करीब 110 फीट की ऊंचाई से गिरती हुई दार्शनिकों का मन लुभाती है।बरसात में अधिक पानी जमा के चलते पहाड़ों के बीच से गिरने वाले इस झरने के पानी की कलकल करती आवाज को काफी दूर तक सुना जा सकता है। इसकी सुंदरता लोगो को लुभावित करती है। जिससे इस झरने की प्रसिद्धि दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।सोशल मीडिया में ट्रेंड पर है चिंगरा पगारयुवाओं के बीच यह वाटरफाल बेहद लोकप्रिय है यहाँ का मनमोहक दृश्य और विव आपको बेहद पसंद आएगा अधिकांश लोग यहाँ पिकनिक के साथ इंस्टाग्राम पर रील बनाते आपको नज़र आयेंगे इस वाटर फ़ॉल पर कुछ वेब सीरिज़ डाक्यूमेंट्री मूवी के साथ सीजी एलबम् की शूटिंग की जाती हैपिकनीक स्पॉट : रायपुर के आस पास स्थित प्रमुख और बेस्ट पिकनिक स्पॉट में इस जलप्रपात का भी नाम आता है। यह जलप्रपात एक पिकनिक स्पॉट भी है काफी दूर दूर से लोग यहां पिकनिक के लिए आया करते है, पानी की समुचित व्यवस्था होने के करना सालभर यह पिकनिक स्पॉट केंद्र बना रहता है, वाटरफॉल में पिकनिक के लिए सर्वश्रेष्ठ जगह है गरियाबंद जिले सहित प्रदेश भर से लोग पिकनिक हेतु यहां आते हैं।Chingra Pagar Waterfall चिंगरा पगार वाटरफॉल
यह जलप्रपात कचना धुरवा तथा बारिका जंगल के बीचोबीच ऊंची पहाड़ों से यह झरना करीब फीट की ऊंचाई से गिरती है यह झरना बरसात के दिनों में बहुत ही मनमोहक दृश्य पर्यटकों का मन मोह लेता है।1. चिन्गारा जलप्रपात की पुरी जानकारीचिन्गारा जलप्रपात से फीट ऊंचाई से नीचे की ओर गिरता है यह बहुत ही मनमोहक लगता है और यह जलप्रपात छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के चिन्गारा गाँव के पास उपस्थित है यहां पर जलप्रपात कल कल की आवाज से मन को बहुत ही मोहित करता है2. चिन्गारा जलप्रपात जाए तो क्या करेचिन्गारा जलप्रपात छत्तीसगढ़ के खूबसूरत जलप्रपातओं में से एक है और चिन्गारा जलप्रपात के आस-पास बड़े-बड़े चट्टान और घने जंगल है और प्रकृति का अदभुत दृश्य यहा पर उपस्थित हैं जिसे देखकर प्रेरकों के मन को शांति महसूस होता है और यहां पर हर साल लाखो की संख्या में लोग आते हैं और यहां पर पिकनिक और मस्ती , फिशिंग , बोटिंग आदि चीजें करते हैं 3. चिन्गारा जलप्रपात देखने के लिए सबसे अच्छा मौसमवैसे तो आप जिस भी मौसम में यहां आएंगे आपको यह एक अत्यंत ही मनमोहक महसूस कराएगा। लेकिन बारिश के मौसम में पहाड़ों में अधिक मात्रा में पानी के भराव के चलते इसकी जलधारा काफी विशाल और काफी आकर्षित दिखाई पड़ती है।4. चिन्गारा जलप्रपात तक जाने का मार्गगरियाबंद से 12 किलोमीटर दूर बारुका के नजदीक 3 किलोमीटर आपको यह सुंदर झरना दिखाई देगा, चिंगरा पगार वाटरफॉल जाने के लिए बारुका कार बाईक या पैदल यात्रा का सफर तय कर पहुंचा जा सकता है।जलप्रपात तक जाने के लिए 500 मी. चल के जाना होता है |5 .जलप्रपात की दुरीराजिम से 38 कि.मी. की दुरी पर चिन्गारा जलप्रपात उपस्थित है | गरियाबंद से 15 कि. मी. की दुरी पर चिन्गारा जलप्रपात पहुच जाऊगे| रायपुर से करीब 75 कि.मी. की दुरी पर चिन्गारा जलप्रपात हैरेल मार्ग द्वारा : रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के पश्चात आपको ऑटो बस टैक्सी की भी सुविधा प्राप्त हो जाती है जहां से गरियाबंद की ओर बढ़ने पर नेशनल हाईवे में 75 किमी. की दूरी पर यह प्रपात मिलती है।हवाई मार्ग द्वारा : निकट स्थित हवाई अड्डा रायपुर स्थित स्वामी विवेकानन्द हवाई अड्डा है, जहां से गरियाबंद बस या टैक्सी के मदद से पहुंच सकते है,
बरसात में अधिक पानी जमा के चलते पहाड़ों के बीच से गिरने वाले इस झरने के पानी की कलकल करती आवाज को काफी दूर तक सुना जा सकता है। इसकी सुंदरता लोगो को लुभावित करती है। जिससे इस झरने की प्रसिद्धि दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।
सोशल मीडिया में ट्रेंड पर है चिंगरा पगार
युवाओं के बीच यह वाटरफाल बेहद लोकप्रिय है यहाँ का मनमोहक दृश्य और विव आपको बेहद पसंद आएगा अधिकांश लोग यहाँ पिकनिक के साथ इंस्टाग्राम पर रील बनाते आपको नज़र आयेंगे इस वाटर फ़ॉल पर कुछ वेब सीरिज़ डाक्यूमेंट्री मूवी के साथ सीजी एलबम् की शूटिंग की जाती है
पिकनीक स्पॉट : रायपुर के आस पास स्थित प्रमुख और बेस्ट पिकनिक स्पॉट में इस जलप्रपात का भी नाम आता है। यह जलप्रपात एक पिकनिक स्पॉट भी है काफी दूर दूर से लोग यहां पिकनिक के लिए आया करते है, पानी की समुचित व्यवस्था होने के करना सालभर यह पिकनिक स्पॉट केंद्र बना रहता है, वाटरफॉल में पिकनिक के लिए सर्वश्रेष्ठ जगह है गरियाबंद जिले सहित प्रदेश भर से लोग पिकनिक हेतु यहां आते हैं।
Chingra Pagar Waterfall चिंगरा पगार वाटरफॉल
यह जलप्रपात कचना धुरवा तथा बारिका जंगल के बीचोबीच ऊंची पहाड़ों से यह झरना करीब फीट की ऊंचाई से गिरती है यह झरना बरसात के दिनों में बहुत ही मनमोहक दृश्य पर्यटकों का मन मोह लेता है।
यह जलप्रपात कचना धुरवा तथा बारिका जंगल के बीचोबीच ऊंची पहाड़ों से यह झरना करीब फीट की ऊंचाई से गिरती है यह झरना बरसात के दिनों में बहुत ही मनमोहक दृश्य पर्यटकों का मन मोह लेता है।