Adipurush Controversy: फिल्म ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स को हाईकोर्ट ने जमकर फटकार लगाई है. ये फिल्म रिलीज होते ही विवादों में घिर गई थी. इसी को लेकर एक याचिका की सुनवाई करते हुए इलादाबाद हाईकोर्ट ने मेकर्स को जमकर फटकार लगाई है. साथ ही कोर्ट ने सेंसर बोर्ड की भूमिका पर भी सवाल करते हुए कहा कि सेंसर बोर्ड ने भी जिम्मेदारी नहीं निभाई.
इन्हें भी पढ़ें : Manoj Muntashir : रिलीज़ होते ही विवादों में घिरी आदिपुरुष, पुलिस ने डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर की बढ़ाई सुरक्षा
Adipurush Controversy: राइटर मनोज मुंतशिर को नोटिस जारी
कोर्ट ने फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला को नोटिस जारी कर एक हफ्ते के अंदर अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है. वहीं कोर्ट ने कहा कि ‘इस फिल्म में इस्तेमाल किए गए डायलॉग्स एक बड़ा मुद्दा हैं. लोगों के लिए रामायण एक मिसाल है, रामायण पूज्यनीय है. आज भी लोग रामचरितमानस पढ़कर घर से निकलते हैं. ऐसे में कुछ चीजों को छूना नहीं चाहिए था.’
फिल्म में जिस तरह के संवाद इस्तेमाल किए गए हैं उसे लेकर कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि फिल्म में भगवान हनुमान, माता सीता को जिस तरह से दिखाया गया वो किसी की समझ में नहीं आ रहा. कोर्ट ने कहा कि अच्छा है कि लोगों ने ‘फिल्म देखने के बाद कानून-व्यवस्था नहीं तोड़ी. मेकर्स ने शायद विषय की गंभीरता को समझा ही नहीं था.’