सरगुजा। CG CRIME NEWS : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के ग्राम नवापारा मुड़ापारा में हुई विवाहित महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शादी से पूर्व के प्रेमी से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं महिला पति व प्रेमी के अलावा किसी तीसरे व्यक्ति से भी बात करने लगी थी। तीसरे युवक की एंट्री होने से प्रेमी बेहद खफा था, इसलिए उसने महिला को मौत के घाट उतार दिया। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME NEWS : जीजा ने की साले की हत्या, आये दिन बहन से करता था विवाद, समझाने पंहुचा भाई तो उतार दिया मौत के घाट
CG CRIME NEWS : घर से दूर गड्ढे में मिली लाश
जिस दिन युवती की हत्या हुई थी, उस दिन रात 8 बजे महिला शौच के बहाने घर से निकली थी। काफी देर बाद जब घर नही पहुंची, तब परिजन युवती की तलाश में निकल गए। इस दौरान परिजनों को युवती का कहीं पता नहीं चला। इसी बीच 21 जून को घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर निर्माणाधीन नहर के गड्ढे में महिला की लाश मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद मृतका का पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था। पुलिस मामले की जांच लगातार कर रही थ। पुलिस ने मृतका के मोबाइल की जांच की।
CG CRIME NEWS : शादी के बाद किसी और से था युवती का संबंध…
मृतका महिला के पति ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि शादी के बाद से उनके बीच पति-पत्नी जैसा कोई संबंध नहीं था। यह सुनकर पुलिस इसे प्रेम-प्रसंग का मामला मानते हुए नए सिरे से जांच शुरू करने लगी। जिससे ये बात निकलकर सामने आई कि, मृतिका का ग्राम मंगारी निवासी बाबूलाल बड़ा उर्फ प्रकाश से प्रेमप्रसंग था। जिससे वो शादी के बाद भी मिलती रहती थी।
कॉल डिटेल से आरोपी तक पहुंची पुलिस
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चला कि बिहानी की गला दबाकर हत्या की गई है। इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने बिहानी के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई तो उससे एक नंबर पर लगातार बात होने का पता चला। इस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर सीतापुर के मंगारी निवासी बाबूलाल उर्फ़ प्रकाश बड़ा को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने पुलिस के सामने बिहानी की हत्या करना स्वीकार किया। साथ ही पूरी वारदात का भी खुलासा कर दिया।