बस्तर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए मंगलवार (27 जून) को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने एक हार्डकोर नक्सली को मार गिराया है. मारे गए नक्सली की पहचान संगठन के जनताना सरकार अध्यक्ष सोढ़ी दूला के रूप में की गई है. ऑपरेशन मानसून में इस साल की यह पहली सफलता बताई जा रही है. जवानों ने नक्सली के शव को भी बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि घटनास्थल से बड़ी मात्रा में नक्सलियों का दैनिक सामान और कुछ विस्फोटक सामान भी बरामद हुआ है. इसे लेकर जवान वापस सुकमा मुख्यालय लौट रहे हैं।
इस मुठभेड़ में पुलिस की ओर से कोई हताहत नहीं हुआ है. वहीं जनताना सरकार के अध्यक्ष सोड़ी दुला के मारे जाने से पुलिस के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है. सुकमा के एडिशनल एसपी गौरव मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक DRG के जवानों की टीम ऑपरेशन मानसून के तहत जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र एर्राबोर के इलाके में सर्चिंग के लिए निकली हुई थी।
यहां मुखबिर से सूचना मिली कि नक्सली पास के इलाके में बड़ी संख्या में मौजूद हैं, जिसके बाद जवानों के द्वारा घेराबंदी कर नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. इस दौरान जवानों की ओर से की गई पहली फायरिंग में एक नक्सली ढेर हो गया।
जवानों ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में और भी नक्सलियों को गोली लगी है लेकिन घायल नक्सली मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए. इधर नक्सली के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है, जिसकी पहचान नक्सली संगठन के जनताना सरकार के अध्यक्ष सोढ़ी दूला के रूप में की गई है.
लगातार इलाके में सर्चिंग जारी है. वहीं कुछ जवान नक्सली के शव को लेकर मुख्यालय लौट रहे हैं. एएसपी गौरव मंडल ने बताया कि मारे गए नक्सली के खिलाफ सुकमा जिले के अलग-अलग थाना में कई अपराधिक मामले दर्ज है, मुख्य रूप से सोड़ी दूला निर्दोष ग्रामीणो की मुखबिरी के शक में हत्या और वाहनों में आगजनी के साथ ही आईईडी ब्लास्ट और मुठभेड़ की घटना में शामिल रहा है.