रायपुर। CG NEWS : राजधानी में आपरध का अनोखा मामला सामने आ रहा है, ई.डी., ई.ओ. डब्ल्यू., आयकर विभाग एवं ए.सी.बी. का अधिकारी होना बताकर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस बार ठगी का शिकार होने वाले कोई आम इंसान नहीं बल्कि सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारी है, आरोपियों ने कथित तौर पर दो हजार करोड़ की शराब गड़बड़ी की जांच कर रहे ईडी की कार्रवाई से बचाने का झांसा देकर अफसरों से वसूली की थी।
एडिशनल एसपी ग्रामीण नीरज चंद्राकर और अभिषेक माहेश्वरी ने मामले में खुलासा करते हुए कि ईडी की कार्रवाई से बचाने और ED के सेंट्रल कमांड का जॉइंट डायरेक्टर बताकर ठगों ने कुछ अफसरों से 50-50 लाख रुपये में सौदा किया था। एडवांस के तौर पर पांच-पांच लाख रुपये वसूले गए थे। शातिर ठगों ने आबकारी, उद्योग, जीएसटी समेत पर्यावरण विभाग के अधिकारियों को शिकार बनाया था, जिसकी शिकायत मिलने पर पास ने पुलिस ने अमरावती महाराष्ट्र से अश्वनी भाटिया एवं निशांत इंगड़े को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद पीड़ितो की सँख्या बढ़ने की संभावना है।
गिरफ्तार आरोपी
01. अश्वनी भाठिया पिता देवेन्द्र नाथ भाठिया उम्र 54 साल निवासी कौशल्य विहार चिकलधरा रोड परथवाड़ा थाना अंजनगांव जिला अमरावती (महाराष्ट्र)।
02. निशांत इंगडे पिता प्रेमदास इंगडे उम्र 24 साल निवासी पथरौल तालुआ अंचल थाना पथरौल जिला अमरावती (महाराष्ट्र)।