BREAKING NEWS:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री के रूप में टीएस सिंह देव की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वह एक वफादार कांग्रेस नेता और एक सक्षम प्रशासक हैं।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने चुनाव से पहले से बड़ा दांव खेला है. काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे सीनियर लीडर और सरकार में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के मसले को लेकर पार्टी आलाकमान की दिल्ली में बैठक में ये फैसला लिया गया है. मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ उनके आवास पर राज्य के सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव भी पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ के पीसीसी चीफ़ पर भी गाज गिर सकती है ।
डिप्टी सीएम के रूप में उनकी सेवाओं से राज्य को बहुत फायदा होगा” कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया