BREAKING NEWS:त्रिपुरा के उनाकोटि जिले में हाई-टेंशन तार के संपर्क में आने के बाद रथ में आग लग गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। 18 लोगों के घायल होने की खबर है।
read more : BIG ACCIDENT : भीषण हादसा : तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार खाई में गिरी, 5 की मौके पर मौत, 7 घायल
पुलिस ने बताया कि, कुमारघाट टाउन में हाईटेंशन(hightenson) बिजली के तार के संपर्क में आने के बाद रथ में आग लगने से 6 से 9 लोगों की मौत होने की खबर है। दर्जनभर से अधिक लोग घायल हुए हैं।त्रिपुरा पुलिस (chief minister )के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान रथ अचानक हाईटेंशन बिजली के तार के संपर्क में आ गया।भगवान जगन्नाथ के ‘उल्टा रथ यात्रा’ उत्सव के दौरान कुमारघाट में हृदयविदारक घटना हुई। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना शाम करीब साढ़े चार बजे हुई। छह लोगों की मौत हो गई, 15 अन्य झुलस गए। मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, “कुमारघाट में दुखद दुर्घटना में ‘उल्टा रथ’ खींचते समय करंट लगने से कई श्रद्धालुओ की जान चली गई। कई अन्य घायल हो गए।