महासमुंद। CG NEWS : छत्तीसगढ़ मछवारा संघर्ष समिति ने आज स्थानीय पटवारी कार्यालय पहुंचे। कार्यालय के सामने अनुसूचित जनजाति में शामिल कर आरक्षण देने की मांग करते हुए एक दिवसीय धरना रैली प्रदर्शन कर राज्य सरकार और केंद्र की सरकार से मछवारा समुदाय के लोगों ने आंदोलन किया है.
उन्होंने कहां हैं राज्य और केंद्र सरकार अनुसूचित जनजाति में शामिल नहीं करती है। तो आने वाले चुनाव में परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। मछवारा समुदाय लोगों ने कहा कि 1950 के पहले तक छत्तीसगढ़ में मछवारा समाज को अनुसूचित जनजाति होने का लाभ मिल रहा था। लेकिन 1950 के बाद केन्द्र और राज्य सरकार ने षड्यंत्र करते हुए अनूसूचित जनजाति से हटाकर ओबीसी वर्ग में डाल दिया गया।