गरियाबंद। सिटी कोतवाली परिसर में बुधवार की शाम को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता सुरेंद्र सोनटेके ने की वही एडीएसएनएल एसपी चंद्रेश सिंह ठाकुर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की पर्व चाहे जिस समुदाय का हो शांति और भाईचारे के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में मनाना चाहिए। सभी लोगों के सहयोग से ही शांति कायम रखने का प्रयास होता है।कोई ऐसा कार्य या बातचीत नहीं होनी चाहिए जिससे किसी समुदाय की भावना को ठेस पहुंचे।उन्होंने उपस्थित लोगों से शांति बनाए रखने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज नहीं डालने की अपील लोगों से की है। अगर ऐसा करते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दें, उनके ख़िलाफ़ त्वरित कार्रवाई की जाएगी।बकरीद पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं।
नपा उपाध्यक्ष सोनटेके ने कहा कि बकरीद पर्व कुर्बानी का त्योहार है जो आपसी सद्भाव व प्रेम को दर्शाता है। लिहाजा ऐसी कोशिश हो कि सद्भाव व प्रेम का संदेश मिले। साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति हिन्दू मुस्लिम के सभी त्योहारों में सभी लोग एक- दूसरे में शरीक होकर जिस तरह शांतिपूर्ण माहौल में पर्व त्यौहार को संपन्न कराने का कार्य करते आ रहे हैं उसी तरह मुझे आशा ही नहीं पूरी उम्मीद है कि इस बार भी बकरीद पर्व शांतिमय माहौल में मनाया जाएगा।
थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने कहा कि अफवाह से दूर रहें। इंटरनेट मीडिया पर आने वाली अफवाहों को फारवर्ड न करें। कहीं भी ज्यादा भीड़ नहीं लगाना है। किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटने पर उसकी सूचना तुरंत देने के लिए कहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस संवेदनशील जगहों पर मौजूद रहेगी। बकरीद पर्व कुर्बानी का त्योहार है जो आपसी सद्भाव व प्रेम को दर्शाता है। लिहाजा ऐसी कोशिश हो कि सछ्वाव व प्रेम का संदेश मिले।उन्हींने अपील करते हुए कहा कि आपसी सहयोग का पर्व है। किसी प्रकार की घटना की सूचना मिले तो आप थाना को अवश्य सूचित करे,श्री मिश्रा ने कहा सोशल ने मीडिया पर निगरानी:बैठक के दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. यही नहीं किसी भी व्यक्ति के द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने अथवा आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है,

बैठक में ये रहे उपस्थित- नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके एडीएसएनएल एसपी चंद्रेश ठाकुर थाना प्रभारी राकेश मिश्रा सन्नी मेमन प्रकाश चंद रोहरा विनय दाशवानी कय्यूम ख़ान ताहिर ख़ान जूनेद ख़ान पत्रकारगण एवं नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे

बैठक में ये रहे उपस्थित- नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके एडीएसएनएल एसपी चंद्रेश ठाकुर थाना प्रभारी राकेश मिश्रा सन्नी मेमन प्रकाश चंद रोहरा विनय दाशवानी कय्यूम ख़ान ताहिर ख़ान जूनेद ख़ान पत्रकारगण एवं नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे