बिलासपुर : CG NEWS : कोटा नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब पुरानी बस्ती स्थित केदार नाथ अग्रवाल उमराव सा मिल में आग लग गई। यह घटना लगभग 12 बजे रात की बताई जा रही है। संचालक आनंद अग्रवाल को जानकारी रात 1:30 मिनट पर लगी। देर रात करीब 3 बजे दमकल की पहुंची जिसकी सहायता से आग पर काबू पाया गया। तब तक लगभग लाखों की इमारती लकड़ी जल कर खाक हो चुकी थी।
इस घटना के विषय में जब सा मिल के संचालक आनंद अग्रवाल ने बताया कि लगभग पांच लाख रुपए के लगभग की इमारती लकड़ी और शेड जलकर खाक हो गया। संचालक ने आरोप लगाया की मेन रोड से घटना स्थल सा मिल पहुंचते काफी देर हुई जिससे काफी हानि हुई है, अगर दमकल और पहले समय पर पहुंच जाता तो शायद इतना नुकसान ना हुआ होता।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया की मेन रोड से पुरानी बस्ती रोड ने सभी ने रोड पर कब्जा कर रखा है। निर्माण कार्य होने पर लोग निर्माण सामग्री को रोड में ही डंप करवाते है, जिससे रोड पूरा जाम हो जाता है। कई बार अधिकारियो को शिकायत करने के बावजूद इस रोड से अभी तक बेजा कब्जा नहीं हटाया गया। उन्होंने आगे बताया कि यह पुराने जमाने का आम रास्ता हुआ करता था तथा रतनपुर जाने का मुख्य मार्ग हुआ करता था। बहरहाल देखना यह होगा कि कब अधियारियो के कानों में जूं रेंगेगी और कब किसी बड़ी अप्रिय घटना से बचा जा सकेगा।