EidAlAdha: गरियाबंद में आज बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। सुबह से बकरीद की रौनक है गरियाबंद की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में भी नमाजियों ने नमाज पढ़ी और अमन शांति की दुआ की। #EidAlAdha या बकरीद का त्योहार रमजान के 70 दिन बाद मनाया जाता है।
#EidAlAdha: बकरीद इस्लाम में दूसरा बड़ा त्योहार
मीठी ईद के बाद ईद उल अजहा या बकरीद इस्लाम में दूसरा सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। बकरीद भी पूरी दुनिया में मनाई जाती है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 12वें महीने में #EidAlAdha का त्योहार आता है।। इस दिन नमाज पढ़ने के बाद कुर्बानी की जाती है। बकरीद के त्योहार को बकरीद, ईद कुर्बान, ईद-उल अजहा या कुर्बान कहा जाता है।नगर में बकरीद का त्योहार गुरुवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है मुस्लिम भाइयों ने एक ह्प्ते से ही उस त्योहार की तैयारी शुरू कर दी गई थी ।बकरीद को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में विशेष उत्साह बना रहा इससे मुस्लिम बहुल इलाकों में पर्व को लेकर उत्साह देखने को मिला।
ईद-उल-अज़हा का त्यौहार त्याग, बलिदान और आपसी विश्वास का संदेश देता है। यह त्यौहार मानवता और भाईचारे को सुदृढ़ बनाने की प्रेरणा देता है।समाजसेवी इम्मू दिलेर भाईजान
इम्मू दिलेर भाईजान ने कहा कि ये पावन त्योहार हमें एक न्यायपूर्ण, सौहार्दपूर्ण मधुर और समावेशी समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करेगा. उन्होंने कहा कि वे उम्मीद जताते हैं कि बकरीद का ये मौका हमारे बीच भाईचारे और करुणा की भावना को और भी बढ़ाएगा.
जामा मस्जिद के कार्यकरणी सदस्य सोहेल मेमन ने अपने बधाई संदेश में कहा
सोहेल मेमन ने ईद-उल-अजहा बकरीद के अवसर पर लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा यह दिन सामूहिक सहानुभूति, सद्भाव और अधिक से अधिक अच्छे की सेवा में समावेश की भावना को आगे बढ़ाए।ऐसे पर्वों के माध्यम से सभी को खुशियां बांटने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
थाना प्रभारी राकेश मिश्रा की टीम सभी चौक चौराहे पर मुस्तैद नज़र आये
थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बतलाया संवेदनशील इलाकों में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया में सामाजिक सद्भाव बिगाड़नेवाले या गलत अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की खास नजर है. थाना प्रभारी मिश्रा ने शांति व कानून व्यवस्था बनाने के लिए क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण व भाईचारा बनाए रखने की अपील की।