इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी गिरफ्तार, ईओडब्ल्यू की टीम ने देर रात होटल से पकड़ा
दरअसल, दुर्ग स्थित पारख कॉमप्लेक्स में स्थित अनाज व्यापारी हरी नगर दुर्ग निवासी विनीत गुप्ता का ऑफिस है. मंगलवार को सफेद शर्ट और खाकी पैंट पहनकर काले रंग के स्कॉर्पियों में फर्जी नम्बर लगाकर दुर्ग पहुंचे आरोपियों ने चावल व्यापारी विनित गुप्ता को खुद को ईडी का अधिकारी बताते हुए उसके पास रखे दो करोड़ रुपए लेकर भाग गए थे. घटना के सामने आने के बाद दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए मुहिम चलाया.
सामने आये CCTV फुटेज और महाराष्ट्र में आरोपियों का लोकेशन मिलते ही पुलिस की टीम ने वहां पहुंचकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं दो आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.