दुर्ग। CG NEWS : जिले के प्रमुख चौक चौराहों पर अब सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी, बढ़ती दुर्घटना और अन्य अपराधों पर नजर रखने के लिए रखने के लिए एक बार फिर से नए सिरे से 126 जगहों पर हाईटेक कैमरे लगाए जाएगें, इन कैमरों को कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया जाएंगे।
दुर्ग जिला अब तीसरी आंख के नजर में रहेगा, ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के 4 शहरों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और कोरबा में स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत ज़िले के चौक चौराहों पर हाईटेक कैमरा और सिग्नल लगाया जाएगा, योजना के तहत आईटीएमएस का कमांड एंड कंट्रोल सेंटर सेक्टर 6 स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में बनाया जाएगा, आईटीएमएस के शुरू होने के बाद यातायात समस्या से मुक्ति मिलेगी, सिस्टम शुरू होने के बाद यदि कोई ट्रैफिक रूल तोडेंगे तो चालान संबंधित के घर पर पहुंच जाएगा, चौराहों पर लगे कैमरे के जरिए कंट्रोल रूम से पूरे जिले की निगरानी की जा सकेगी, किसी भी आपदा के समय कंट्रोल रूम के जरिए उससे निपटने का काम आसानी से किया जा सकेगा,दुर्घटना होने पर तत्काल मदद मिलेगा, दुर्ग ज़िले सभी चौक चौराहे और सड़कों पर कैमरा लगाए जाएगें, ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने कहा कि जिले के चौक चौराहों का चिन्ह अंकित किया गया है,कुल 126 हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे, जिसमें दुर्घटना और अपराधों में कमी आएगी।