UP News : प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 76 फ्लैट्स की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी दी. पहले सीएम ने अतीक अहमद से जब्त जमीन पर बने फ्लैट का निरीक्षण किया. इसके बाद योगी ने उनका उद्घाटन कर लाभार्थियों को चाबियां सौंप दी.
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : आवास योजना के नये हितग्राहियों को आवास दिलाने राज्य सरकार करेगी केन्द्र से आग्रह- मुख्यमंत्री बघेल
प्रयागराज में सीएम योगी ने गरीबों के लिए उन फ्लैटों का उद्घाटन किया जो मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद से जब्त की गई जमीन पर बनाए गए हैं.
UP News : सितंबर 2020 में खाली कराई गई थी जमीन
बता दें कि अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई लूकरगंज की जमीन पर गरीबों 76 फ्लैट्स बनकर तैयार हुए हैं, जिन्हें लाभार्थियों को सौंपा गया है. अतीक अहमद पर कार्रवाई करते हुए सितंबर 2020 में ये जमीन उसके कब्जे से खाली करवाई गई थी.
जिसके बाद 2021 में सीएम योगी ने इस जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट्स बनाने का एलान किया था. 26 दिसंबर 2021 को सीएम योगी ने इसका भूमि पूजन किया था. अब महज डेढ़ साल की भीतर यहां 76 फ्लैट्स बनाकर तैयार कर दिए गए हैं.
लाभार्थियों को सिर्फ साढ़े तीन लाख रुपए में दो कमरे के फ्लैट दिए जाएंगे. इन 76 फ्लैट के लिए 6000 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था.