देश में टमाटर की कीमत आसमान छू रही है. कई शहरों में टमाटर के दाम 100 रुपये प्रति किलोग्राम से भी ज्यादा हो गए हैं. टमाटर के दाम बढ़ने (Tomato Price) के कुछ ही दिन बाद केंद्र ने शुक्रवार (30 जून) को ‘टमाटर ग्रैंड चैलेंज’ (TGC) हैकथॉन की घोषणा की. जहां लोगों से टमाटर की कीमत कम करने के लिए आइडिया मांगे गए हैं
read more : Tomato Flu: टोमैटो फ्लू क्या है, जानें इसके लक्षण, भारत में क्या हैं हालात
सरकार ने कहा कि सभी विजेता विचारों का पहले विशेषज्ञों की ओर से मूल्यांकन किया जाएगा और फिर आइडिया का प्रोटोटाइप बनाकर लागू किया जाएगा. इसके बाद देखा जाएगा कि इन विचारों को बेहतर तरीके से कैसे इस्तेमाल किया जाए. पात्र प्रतिभागी हैकथॉन के लिए आधिकारिक सरकारी पोर्टल: https://doca.gov.in/gtc/index.php पर आवेदन कर सकते हैं.
ग्रैंड चैलेंज हैकथॉन में कौन ले सकता है हिस्सा?
हैकथॉन को उपभोक्ता मामलों के विभाग ने शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से तैयार किया है और इसकी घोषणा उपभोक्ता मामलों के विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने की थी. हैकथॉन में दो तरीके से एंटी होगी. पहले में छात्रों, रिसर्च स्कॉलर और फैकल्टी मेंबर के लिए और दूसरे में बिजनेसमैन, स्टार्ट-अप, एमएसएमई, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशीप और प्रोफेशनल्स के लिए एंटी होगी
जानिए प्रमुख शहरों में क्या है टमाटर की कीमत?
दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमत 80 रुपये प्रति किलो, मुंबई में 48 रुपये, कोलकाता में 105 रुपये और चेन्नई में 88 रुपये प्रति किलोग्राम है. वहीं भोपाल और लखनऊ में 100 रुपये प्रति किलोग्राम, शिमला में 80 रुपये प्रति किलोग्राम, भुवनेश्वर में 98 रुपये प्रति किलोग्राम और रायपुर में 99 रुपये प्रति किलोग्राम रही हैं