उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है यहां कानपुर में एक बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से उतरकर गंगा पुल के पास सड़क किनारे खाई में गिर गई। इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में 65 लोग सवार थे।
read more : CG ACCIDENT BREAKING: दर्दनाक हादसा : तेज़ रफ्तार कार ट्रक से टकराई, 3 युवक की मौके पर मौत
दरअसल, रविवार सुबह दिल्ली से एक प्राइवेट बस सवारियां को लेकर लखनऊ आ रही थी. आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे बस चालक को झपकी आ गई और तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हुई बस खाई में गिरी गई. एसओ अरौल प्रेमचंद्र कन्नोजिया ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भर्ती कराया. हादसे में 17 लोग घायल है, जिसमे 3 लोगों को गंभीर चोटें आई है. इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बिल्हौर सीएचसी से जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है. हादसा चालक के झपकी आने से होने की वजह सामने आई है. फिलहाल जांच की जा रही है, जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।