गरियाबंद ज़िले के थाना राजिम क्षेत्रान्तर्गत् ग्राम जेन्जरा का है। उमेन्द्र साहू ने थाना राजिम में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी पत्नी लोमेश्ववरी सुबह 05:30 बजे सौच के लिए नाला तरफ गयी थी जो वापस नही आई वही उसे तलाश दौरान मूढ़ तराई मार्ग नाला के पास नाला में मृत अवस्था मे मिली, पुलिस रिपोर्ट कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया और साथ ही विशेष टीम के द्वारा मामले को नए सिरे से जांच कार्यवाही में लेकर, मृतिका के परिजन, ग्रामीणों से बारीकी से पूछताछ किया गया। पूछताछ दौरान मृतिका की पुत्री ने पुलिस को अहम जानकारी देते हुये बताई की उनकी माँ ने मृत्यु के पूर्व उनको बतलाया था कि जेन्जरा निवासी जवाहरलाल साहू इनके ऊपर गलत नियत रखता और नहाने जाते समय रास्ता रोककर प्यार का इजहार करता था। इस जानकारी के बाद पुलिस द्वारा जवाहरलाल साहू से पूछताछ किया गया आरोपी लगतार गलत जवाब देते हुए अपनी बातों में फंसने लगा, वही कड़ाई से पूछताछ दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त 01 नग लकड़ी के डंडा को पेश करने पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यकांत भारद्वाज, सउनि छबील टांडेकर, प्र०आर० करम जांगड़े, स्पेशल टीम से प्र०आर०अंगदराव, जयप्रकाश मिश्रा, आर० सुशील पाठक, रवि सिन्हा, यादराम ध्रुव, हरीश साहू की सराहनीय भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपी-जवाहरलाल साहू पिता लालजी उम्र 41 साल निवासी ग्राम जेन्जरा थाना राजिम जिला गरियाबंद।